नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला दिया है. सिसोदिया ने दावा किया है कि, ‘पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 15 लोगों की लिस्ट CBI, ED और दिल्ली पुलिस को सौंपी है, ताकि आने वाले चुनाव में इन्हें बर्बाद किया जा सके. इस लिस्ट में कई आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने अपने ब्रह्मास्त्र के रूप में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को चलाने का फैसला लिया है.’
मनीष सिसोदिया के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आरही हैं, लोगो द्वारा उनकी जमकर आलोचना की और विरोध प्रकट किया।