गुरनाम सिंह चढूनी ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता युद्धवीर सिंह ने विरोध जताया है। इसी मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर बहस हो रही थी। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा ने किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह से पूछा कि बीजेपी से लड़ने पर लोग कहेंगे कि आपकी नीलामी हो गई। किसान नेता ने इसका जवाब दिया।
समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर हो रही डिबेट के दौरान किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी के द्वारा किए गए सारे वादे पूरे हो गए तो मैं बीजेपी से चुनाव लड़ लूंगा। उनकी इसी बात पर एंकर ने पूछा – आपके इस फैसले पर लोग कहेंगे कि आपकी भी नीलामी हो गई है? इसके जवाब में पुष्पेंद्र सिंह ने कहा – इस बात का कोई अर्थ नहीं है, वास्तविकता यह है कि किसानों के हितों की रक्षा कौन करेगा। सरकार हमेशा हमारे साथ खड़ी रहे। इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है।
इस पर एंकर ने हंसते हुए बीजेपी प्रवक्ता राज कुमार चहर से कहा कि आप इनको बीजेपी से टिकट दिलवा दीजिए। चहर ने जवाब में कहा कि हमारी पार्टी की लाइन ही सबका साथ और सबका विकास है। पुष्पेंद्र सिंह प्रयास करें सब कुछ ठीक हो जाएगा। बीजेपी किसानों के हितों के लिए लगातार काम करती आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि सुधार की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है, किसान व्यापारी बनकर पैसा कमाए। उन्होंने पुष्पेंद्र सिंह को लेकर कहा कि यह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। मैं इनको अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता देता हूं। इस पर एंकर ने पुष्पेंद्र सिंह से कहा कि बीजेपी वाले तो आपका स्वागत करने भी बैठे हैं। पुष्पेंद्र ने जवाब दिया – इनके सामने कुछ शर्ते रखी हैं, वह पूरी हो जाएगी तो हम बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पुष्पेंद्र ने कहा, ‘ जब तक किसानों के हित की बात नहीं होगी तब तक नहीं आऊंगा। जो भी सरकार हमारी मांगों को पूरा करेगी। हम उसके साथ ही रहेंगे।’ सुशांत ने डिबेट में मौजूद पंजाब लोक कांग्रेस के नेता प्रीतपाल बेनीवाल से पूछा कि क्या आपके एजेंडे में किसानों की मांग पूरा करना है? बेनीवाल ने इसके जवाब में कहा कि मैं इस पर क्या कहूं… पुष्पेंद्र सिंह बहुत सयाने आदमी हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हमने मेनिफेस्टो जारी किया है। जिसमें किसानों को लेकर कई वादे किए गए हैं।