Monday, December 30, 2024
Home > Uncategorized > कर्म का फल कितनी जल्दी मिलता है? इस छोटे से वीडियो ने लोगों को बता दिया..

कर्म का फल कितनी जल्दी मिलता है? इस छोटे से वीडियो ने लोगों को बता दिया..

कहते हैं कि कर्म (Karma) करो और फल की चिंता मत करो। लेकिन भैया, जब कोई किसी के साथ बुरा करता है, तो ये भी कहा जाता है कि उसका हिसाब देर-सवेर किसी न किसी ढंग से हो ही जाता है। हालांकि, कभी-कभार ये हिसाब काफी फटाफट हो जाता है! यकीन नहीं होता, तो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) ये सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) देख डालिए। दरअसल, एक आदमी बेवजह एक आवारा कुत्ते (Stery Dog) को लात मारने की कोशिश करता है। लेकिन फिर वही होता है जिसे लोग ‘करमा’ कहते हैं।

क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही शख्स कुत्ते को लात मारने की कोशिश करता है, कुत्ता आगे की तरफ भाग जाता है। जबकि बंदा धड़ाम से जमीन पर बिखर जाता है। ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका क्लिप जब इंटरनेट पर शेयर किया तो मामला वीडियो वायरल हो गया है। इस नजारे को देखने के बाद अधिकतर यूजर्स का कहना है कि जैसा करोगे वैसा ही भरोगे!

कुत्ता हटा और हो गया खेल…

https://twitter.com/Natureholic2/status/1494825736313573378?s=20&t=13X4ejw1lRp7eoB8lRG–w

इस वायरल क्लिप को ट्विटर हैंडल @Natureholic2 से 19 फरवरी को शेयर किया गया था। यूजर्स ने हंसी वाली इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा- परफेक्ट करमा! बता दें, इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने के समय तक 3 लाख 69 हजार से अधिक व्यूज और तीन सौ से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, इस क्लिप को देखकर जहां बहुत से यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही, वहीं कईयों ने कहा कि बुरे काम का बुरा नतीजा।