भारत सरकार के केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT Platforms को ब्लॉक करने का फैसला लिया. ये प्लेटफॉर्म अश्लील कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे, जिसको लेकर मंत्रालय कई बार चेतावनी भी जारी कर चुका है. अब इन प्लेटफॉर्म को भारत में बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा 19 वेबसाइट, 10 Apps और OTT प्लेटफॉर्म के 57 सोशल मीडिया हैंडल को भी बंद किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT platforms को ब्लॉक करने का फैसला लिया है. दरअसल, ये प्लेटफॉर्म अश्लील कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे और सरकार की तरफ से कई बार वॉर्निंग दी जा चुकी थी. इनके साथ कई सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट्स को भी ब्लॉक किया है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी.

ANI के पोस्ट के मुताबिक, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया. इन प्लेटफॉर्म को अश्लील कंटेंट को लेकर कई बार चेतावनी जारी की जा चुकी है. इसके अलावा पूरे देश में 19 वेबसाइट, 10 Apps और OTT Platform के 57 Social Media अकाउंट को ब्लॉक करने का फैसला लिया है.

यहां देखें ऐप्स की लिस्ट
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यह एक्शन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 के तहत लिया है. यहां आपको उन OTT प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ब्लॉक किया गया है. इसमें Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix और Prime Play जैसे नाम शामिल हैं.