Tuesday, December 3, 2024
Home > Uncategorized > अग्निपथ: ‘अग्निवीरों’ के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान !

अग्निपथ: ‘अग्निवीरों’ के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान !

सेना में भर्ती के लिए नई स्कीम अग्निपथ को लेकर देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। इस स्कीम का विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि 4 साल के बाद युवा कहां जाएंगे। इस बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट कर कहा कि वह अग्निवीरों को अपनी कंपनी में काम करने का मौका देंगे।

आनंद महिंद्रा का ट्वीट : उद्योगपति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया कि, ‘अग्निपथ कार्यक्रम को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं। जब पिछले साल इस स्कीम पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और मैं दोहराता हूं कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है।’

ये पेशकश ऐसे समय सामने आई है, जब अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार और विभिन्न मंत्रालय तमाम रियायतों का ऐलान कर चुके हैं. इसके बावजूद योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है.