Knowledge Story: गणित (Math) ऐसा विषय है जो कुछ लोगों को बहुत मजेदार लगता है, वहीं ज्यादातर लोगों को इससे डर लगता है. जबकि गणित में की गई माथापच्ची बेहद रोमांचक साबित होती है. भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन (Srinivasa Ramanujan) ने गणित की संख्याओं के साथ माथापच्ची करके ऐसी खोज की कि पूरी दुनिया के गणितज्ञ हैरान रह गए. दरअसल सदियों से यह माना जाता रहा है कि ऐसी कोई भी संख्या (Number) नहीं है जिसे 1 से 10 तक के सभी अंकों (Digits) से विभाजित किया जा सके लेकिन रामानुजन ने इस मिथ को तोड़ दिया.
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन ने एक ऐसी संख्या खोजी जिसे 1 से 10 तक के सभी अंकों से विभाजित किया जा सकता है यानी कि भाग दिया जा सकता है. यह संख्या 2520 है. रामानुजन ने जब यह खोज की तो इसे देखकर दुनिया के सभी गणितज्ञ हैरान रह गए थे. उसके बाद से अब तक ऐसी दूसरी कोई संख्या नहीं खोजी जा सकी है जिसे 1 से 10 तक के अंकों से भाग दिया जा सके.
इस संख्या के पीछे छिपा है ये राज
2520 को शून्य छोड़कर 1 से 10 तक के अंकों से विभाजित कर सकते हैं.
2520 ÷ 1 = 2520
2520 ÷ 2 = 1260
2520 ÷ 3 = 840
2520 ÷ 4 = 630
2520 ÷ 5 = 504
2520 ÷ 6 = 420
2520 ÷ 7 = 360
2520 ÷ 8 = 315
2520 ÷ 9 = 280
2520 ÷ 10 = 252
अब सवाल उठता है कि इस संख्या में ऐसा क्या खास है जिसके कारण यह अनूठी है और इससे 1 से 10 तक के सारे अंक विभाजित हो जाते हैं. इसका जबाव है- समय. इसे ऐसे समझें कि एक हफ्ते में 7 दिन होते हैं, महीने में 30 दिन और एक साल में 12 महीने होते हैं. जब इन तीनों यानी कि 7, 30 और 12 (7×30×12=2520) का गुणा किया जाए तो यह संख्या 2520 आती है.
बता दें रामानुजन ने नंबर थ्योरी, इनफाइनाइट सीरीज जैसे कई क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है.