पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर अयोध्या धाम श्री राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे राम भक्तों का अभिनंदन किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

त्रिवेन्द्र ने कहा कि वो सब लोग सौभाग्यशाली हैं, जो राम लला को उनके दिव्य, भव्य स्थान पर देखने जा रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि अगर सामाजिक शक्ति और राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं होती तो राम मंदिर का निर्माण असंभव था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वभर के करोड़ों सनातनियों, रामभक्तों का सदियों पुराना सपना साकार किया। पूर्व सीएम ने कहा कि राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर है और भावी पीढ़ी अब इस राम पथ को राष्ट्र पथ की ओर ले जाए। आज देश-विदेश राममय हुआ है। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा।

मौके पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक कैंट सविता कपूर, निवर्तमान मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, यात्रा संयोजक सीता राम भट्ट, गोविंद मोहन, राजेन्द्र ढिल्लो, सुखबीर बुटोला आदि मौजूद रहे।