Tuesday, December 3, 2024
Home > Uncategorized > सपा की प्रचार गाड़ी से बजने लगा योगी की तारीफ वाला गाना, निरहुआ ने ली चुटकी, यूजर भी ले रहे मजे।

सपा की प्रचार गाड़ी से बजने लगा योगी की तारीफ वाला गाना, निरहुआ ने ली चुटकी, यूजर भी ले रहे मजे।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में भाजपा सहित सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में लग गए हैं। सत्तारूढ़ दल जहां बीते सालों के अपने कामों को गिनाती नहीं थक रही तो वहीं विपक्षी दल उनपर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सपा के प्रचार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आया कि उनकी प्रचार गाड़ी में गलती से भाजपा के प्रचार का गाना चल गया। इस वीडियो को भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर निरहुआ ने भी अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है।

दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ द्वारा साझा किये गए वीडियो में नजर आया कि समाजवादी पार्टी की प्रचार गाड़ी में ‘योगी आएंगे’ गाना चल रहा था। इस वीडियो को साझा करते हुए निरहुआ ने तंज कसा और लिखा, “पूरी कायनात यही चाहती है। अखिलेश जी के शुभचिंतक भी यही गाना बजा रहे हैं ‘आएंगे तो योगी ही।”

पत्रकार दीपक चौबे ने समाजवादी पार्टी के प्रचार से जुड़े इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “यूपी में आज एक अजीब हादसा हो गया। समाजवादी पार्टी की प्रचार गाड़ी ने भाजपा का गाना बजा दिया कि आएंगे फिर योगी आदित्यनाथ ही।” बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रचार से जुड़े इस वीडियो को साझा कर अब लोग भी खूब चुटकी ले रहे हैं।

राजू सिंह नाम के यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बस सही तो कह रहे हैं कि आएंगे तो योगी जी ही।” दिनेश शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा, “सच्चाई और विकास छुप नहीं सकता छुपाने से। आखिरकार इन्हें लगने लगा कि अब योगी जी ही आएंगे, दिनेश सर आपके गाने में दम है जो कोई सुनता है योगी जी का दीवाना हो जाता है।”

हरचरण नाम के यूजर ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा, “अब इनका ईवीएम पर भरोसा न होना लाजमी है, क्योंकि इनको जनता नहीं इनका मनता ही वोट करेगा।” दिनेश नाम के यूजर ने वीडियो को लेकर लिखा, “भैया छा गए, दुश्मन के घर में घुसकर जो तांडव मचाए वह असली हीरो हो आप।”