Monday, December 30, 2024
Home > Uncategorized > उदित राज बोले- दलितों की और पिटाई हो, तभी मंदिर जाना बंद करेंगे, लोगों ने कर दी जबरदस्त छीछालेदर !

उदित राज बोले- दलितों की और पिटाई हो, तभी मंदिर जाना बंद करेंगे, लोगों ने कर दी जबरदस्त छीछालेदर !

दलितों पर अत्याचार की खबरों को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज अपने एक ट्वीट के चलते लोगों के निशाने पर आ गये। बता दें कि उदित राज ने ट्वीट के जरिए दलितों से मंदिरों में ना जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दलितों की पिटाई होती रहती है लेकिन इसके बाद वो भी मंदिर जाना नहीं छोड़ रहे, ऐसे में इनकी और पिटाई होनी चाहिए।

ट्वीट में उदित राज ने लिखा, “आए दिन समाचार मिलते रहते हैं कि दलितों को मंदिर प्रवेश या पूजा पाठ से रोका जाता है और पीटते भी हैं। मैं चाहता हूं इनकी और पिटाई हो तभी जाना बंद करेंगे। जहां सम्मान न हो वहां जाते क्यों हैं?”

कांग्रेस नेता उदित राज ने इस ट्वीट पर ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

https://twitter.com/KalyanPath/status/1523622011477495808?t=Vm_6KEnIXYsj3X9PbxFfJw&s=19
https://twitter.com/INDpank/status/1523894891121504257?t=2PAtVjpiXMvGzJEsUm16fg&s=19