Tuesday, December 3, 2024
Home > Uncategorized > महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे को याद आया हिंदुत्व, अब कही ये बड़ी बात..

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे को याद आया हिंदुत्व, अब कही ये बड़ी बात..

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फेसबुक के जरिए लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोविड का दौर आया तब मेरे पास अनुभव नहीं था फिर भी हमने कोरोना संकट का डटकर सामना किया। ठाकरे ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से कोविड से निपटने में मैं टॉप 5 मुख्यमंत्रियों में शामिल था। कुछ लोग कहते हैं कि मैं लोगों से नहीं मिलता। बीमारी के बाद में लोगों से मिलता था। शिवसेना और हिंदुत्व एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों को अलग नहीं किया जा सकता है। विधानसभा में हिंदुत्व की बात करने वाला मैं पहला सीएम था।

उद्धव ने कहा कि बाला साहेब की शिवसेना में और आज क्या फर्क है। ये बाला साहेब वाली ही शिवसेना है। बाला साहेब की विचारधारा को ही आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद नई शिवसेना ने ही चुनाव जीता था। और कठिन हालात में हमने 2019 का चुनाव लड़ा। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि जब मेरे ऊपर जिम्मेदारी आई मैंने पूरी हिम्मत से निभाई।