Sunday, December 22, 2024
Home > Uncategorized > मुनव्वर राणा ने योगी और उनकी मां की तस्वीर साझा कर लिखा कुछ ऐसा, लोगों ने जमकर किया ट्रोल !

मुनव्वर राणा ने योगी और उनकी मां की तस्वीर साझा कर लिखा कुछ ऐसा, लोगों ने जमकर किया ट्रोल !

उत्तर प्रदेश चुनाव के वक्त देश के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। योगी सरकार बनने के बाद अक्सर सोशल मीडिया पर लोग मुनव्वर राणा को ट्रोल करते हैं। अब मुनव्वर राणा ने सीएम योगी की तस्वीर शेयर की है।

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर थे, जहां उन्होंने अपने परिजनों से मुलाकात की थी। सीएम योगी और उनकी मां की मुलाकत की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसी तस्वीर को शेयर करते हुए मुनव्वर राणा ने लिखा कि “मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं, मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।”

मुनव्वर राणा के इस ट्वीट पर पर लोग अब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सौरव शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह अभी लखनऊ छोड़कर गए नहीं।’ मंजू सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपनी बात के पक्के नहीं है आप, यूपी को छोड़ा नहीं आपने।’

https://twitter.com/iChawlaDinesh/status/1522248229077020673?t=6DrE8lbZeWdjOD8ZqRkE-A&s=19
https://twitter.com/deepaksharmaorg/status/1522133256321208322?t=34sxYTvOtTjeGNFRymYebQ&s=19
Ini