Friday, March 29, 2024
Home > Uncategorized > CAA को लेकर पश्चिम बंगाल में अमित शाह का बड़ा ऐलान

CAA को लेकर पश्चिम बंगाल में अमित शाह का बड़ा ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि टीएमसी सीएए को लेकर भ्रम फैलाती है कि यह लागू नहीं होगा लेकिन जैसे ही कोविड की लहर समाप्त होगी, हम इसे जमीन पर लागू करेंगे। गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।

सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “ममता दीदी घुसपैठ चाहती हैं.. सीएए वास्तविकता था, वास्तविकता है और वास्तविकता रहने वाला है।” पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा, “ममता दीदी ने बंगाल को आर्थिक रूप से कंगाल कर दिया है। 1947 में बंगाल का देश की जीडीपी में 30% हिस्सा था जो 2022 में घटकर 3.3% कर दिया गया। ममता दीदी क्या आप बंगाल की जनता को जवाब देंगी?”

केंद्रीय गृह मंत्री ने राजनीतिक हिंसा को रोकने में कथित विफलता के लिए ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। अमित शाह ने बीरभूम हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “देशभर में कुछ भी होता है तो ममता दीदी टीएमसी का डेलीगेशन भेजती हैं। दीदी, बीरभूम में 8 महिलाओं और 1 बच्चे को जिंदा जला दिया गया, वहां आपने डेलीगेशन क्यों नहीं भेजा? बीरभूम वाले आपके लोग नहीं हैं क्या?”

उन्होंने कहा, “ममता दीदी आपको 3 बार चुनने के बाद भी आप नहीं सुधर रही हैं, जब तक आप बंगाल की जनता पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, कटमनी और सिंडिकेट का राज खत्म नहीं करेंगी तब तक भाजपा अपनी लड़ाई चालू रखेगी।” अमित शाह ने कहा कि चुनाव के बाद यहां जो हिंसा हुई उसके बाद मानवाधिकार आयोग ने कहा कि बंगाल में कानून का राज नहीं है बल्कि यहां जो सत्ता में है उनकी इच्छा का राज है। गृह मंत्री ने कहा कि यहां 101 लोगों की हत्या कर दी गई, 1829 लोग घायल हुए और 161 से ज्यादा मुकदमों में टीएमसी के गुंडे अपराधी पाए गए।