शुक्रवार 11 अगस्त को आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जिसका दर्शकों और इंडस्ट्री वालों को भी बेसब्री से इंतजार था। ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ऐसा गरजी कि इसकी दहाड़ दूसरे दिन तक जारी रही। जैसा सोचा था ‘गदर 2’ ने दो दिनों में उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई की है।
दूसरे दिन फिल्म ने किया पहले दिन से भी ज्यादा बड़ा धमाका
पहले दिन फिल्म ने 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन सनी देओल के एक्शन भरी फिल्म ने इससे भी बड़ा धमाका किया है। कह सकते हैं कि फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ की सुनामी आई हुई है।
साल 2001 की हिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने दूसरे दिन 44 करोड़ की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म दो दिनों में 100 करोड़ के बहुत करीब पहुंच गई है।