Saturday, December 21, 2024
Home > Uncategorized > कर्नाटकः मुस्लिम छात्राओं के हिजाब का विरोध करने के लिए हिंदू छात्रों ने पहना भगवा स्कार्फ, बौखलाया प्रबंधन

कर्नाटकः मुस्लिम छात्राओं के हिजाब का विरोध करने के लिए हिंदू छात्रों ने पहना भगवा स्कार्फ, बौखलाया प्रबंधन

कर्नाटक के कोपा स्थित सरकारी महाविद्यालय के प्रबंधन के सामने उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई, जब यहां के विद्यार्थियों का एक धड़ा कथित रूप से हिजाब पहनकर आ रहीं मुस्लिम लड़कियों का विरोध करने के लिए भगवा रंग का स्कार्फ पहन कक्षा में आया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि वो 10 जनवरी को SMC की बैठक होगी। उसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जो फैसला होगा, सभी को उसे मानना होगा।

बालागाडी स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज ने शुरुआत में विद्यार्थियों को भगवा स्कार्फ पहनकर कक्षा में आने की अनुमति दे दी थी। प्रबंधन ने लड़कियों को हिजाब नहीं पहनकर आने को कहा था। लेकिन अब उसने 10 जनवरी तक सभी को अपनी इच्छा से कुछ भी पहनकर आने की अनुमति दे दी है।

महाविद्यालय के प्राचार्य अनंत मूर्ति ने कहा कि तीन साल पहले इसी तरह की बैठक में फैसला किया गया था और सभी अब तक उसका अनुपालन कर रहे थे। मूर्ति ने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन सोमवार को कुछ विद्यार्थी कक्षा में अचानक भगवा स्कार्फ पहन कर आए। उन्होंने कुछ छात्राओं के परिधान पर आपत्ति जताई।

उधर, बीकॉम के छात्र विनय कोप्पा ने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़कियां कॉलेज में हिजाब पहनकर आ रही हैं। छात्र ने कहा कि तीन साल पहले भी इसी तरह का विवाद महाविद्यालय में पैदा हुआ था। तब यह फैसला किया गया था कि कोई भी हिजाब पहनकर नहीं आएगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर महाविद्यालय आ रही हैं, इसलिए हमने कल भगवा स्कार्फ पहनकर महाविद्यालय आने का फैसला किया।

छात्रों ने कहा कि उनके अनुरोध पर महाविद्यालय प्रशासन ने कई बार मुस्लिम छात्राओं से अनुरोध किया कि वे हिजाब पहनकर नहीं आएं, लेकिन वो नहीं मानीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में उनका विरोध और तेज होगा। ध्यान रहे कि कर्नाटक में हिंदू-मुस्लिम को लेकर बीते कुछ समय से माहौल सरगर्म है। बोम्मई सरकार के धर्मांतरण विरोधी बिल के बाद से हालात और ज्यादा तल्ख हो रहे हैं। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब गैर धर्म के लोगों पर हमला किया गया था।