Saturday, December 21, 2024
Home > Uncategorized > नंदा गौरा योजना: प्रमाणपत्र नहीं बने तो आवेदन न कर सकीं गरीब बेटियां, रेखा आर्या ने बढ़ाई तिथि

नंदा गौरा योजना: प्रमाणपत्र नहीं बने तो आवेदन न कर सकीं गरीब बेटियां, रेखा आर्या ने बढ़ाई तिथि

देहरादून: उत्तराखंड की उन बेटियों, जिन्होंने नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन करना है, के लिए राहत की खबर है। उत्तराखंड सरकार ने नंदा गौरा योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 रखी गई थी। लेकिन अब बेटियां 20 दिसंबर 2024 तक आवेदन और 31 दिसंबर तक नंदा गौरा योजना के आवेदनों में त्रुटी सुधार कर सकती हैं।

उत्तराखंड सरकार के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंदा गौरा योजना संचालित की जाती है। एकेडमिक वर्ष 2024-25 में इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड की बेटियों से आवेदन मांगे गए हैं। वर्तमान समय तक योजना अंतर्गत 30 नवंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि थी। आवेदन तिथि तक 18032 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों और कई बेटियों द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। इसका कारण यह था कि आवेदन की अंतिम तिथि तक भी कई बेटियों के जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बन पाए थे।

अभिभावक जल्द बनायें डाक्यूमेंट्स: मंत्री रेखा आर्या
इसके बाद महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बेटियों को बड़ी राहत दे दी, उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की उन पात्र बेटियों को मौका मिलेगा जो किसी वजह से जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बन पाई हैं। रेखा आर्य ने कहा की नंदा गौरा योजना अंतर्गत अभिभावक अपूर्ण डॉक्यूमेंट को जल्द पूरा करें ताकि बालिकाओं को आवेदन समय पर करने में परेशानी ना आए।

20 दिसंबर तक आवेदन, 31 दिसंबर तक त्रुटी सुधार
अब शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाली उत्तराखंड की बालिकाओं के लिए नंदा गौरा योजना अंतर्गत आवेदन करने की तिथि 31 दिसंबर 2024 तक विस्तारित कर दी गई है। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की आवेदन 20 दिसंबर 2024 तक ही किया जा सकेंगे और इसके बाद 10 दिन प्राप्त आवेदनों में सुधार आदि करने हेतु कार्यों के लिए रखे गए हैं।