Wednesday, February 5, 2025
Home > Uncategorized > पीएम मोदी पहुंचे देहरादून, कुछ देर में होगा 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग आगाज

पीएम मोदी पहुंचे देहरादून, कुछ देर में होगा 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग आगाज

38th National Games Uttarakhand Live Updates News in hindi: 14 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आज रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पीएम मोदी खेलों का उद्घाटन करेंगे।

पांडवाज के कार्यक्रम में 1200 बच्चे बनेंगे आकृति
पांडवाज के कार्यक्रम में 1200 स्कूली बच्चे प्रतिभाग करेंगे। बैंड की प्रस्तुति को आकर्षक बनाने के लिए बच्चे गीतों की प्रस्तुति के दौरान कभी मौली तो कभी बुरांश की आकृति बनेंगे। वहीं, पांडवाज ने राष्ट्रीय खेलों का थीम सॉन्ग भी बनाया है। उत्तराखंडी धुन में रचा व बसा ये थीम सॉन्ग पहाड़ी वाद्ययंत्रों की सुकून भरी आवाज से लोगों को लुभा रहा है। पांडवाज के कुणाल डोभाल ने बताया, पूरे उत्तराखंड की संस्कृति को गीत से जोड़ने के लिए गढ़वाली, कुमाऊंनी के साथ हिंदी भाषा में गीत को तैयार किया गया है। गीत को गढ़वाली में प्रेम मोहन डोभाल और कुमाऊनी में दीपक मेहता ने लिखा है। जबकि, इशान डोभाल ने गीत को संगीत दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने उनका भाजपाइयों और उच्च अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून पहुंचे। जहां भाजपाइयों और अधिकारियों के कुल 40 लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉलीग्रांट से एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून को रवाना हुए। वह अभी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में ऋषिकेश-हरिद्वार, शारदा कॉरिडोर और बदरीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 8: 30 बजे वापस जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह दिल्ली को रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *