Saturday, December 21, 2024
Home > Uncategorized > देहरादून: अब CCTV से कटेगा चालान, शहर में लगे 674 कैमरे.. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

देहरादून: अब CCTV से कटेगा चालान, शहर में लगे 674 कैमरे.. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

देहरादून: पुलिस ने चौराहों पर खराब पड़े कैमरों को सुधारकर आईटीडीए से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके लिए दस लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को सौंपा जाएगा।

देहरादून में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी बढ़ रहा है और सड़क हादसे हो रहे हैं। रेड लाइट जंप करना, ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना और जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़ा करना आम समस्या बन गई है। इस पर काबू पाने के लिए शहर में 674 कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें स्मार्ट सिटी और पुलिस दोनों के कैमरे शामिल हैं।

खराब कैमरों को सुधारकर ITDA से जोड़ने की तैयारी
लम्बे समय से115 कैमरे खराब पड़े थे तथा पुलिस के कैमरे आईटीडीए से जुड़े नहीं थे, जिससे प्रभावी कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही थी। अब पुलिस ने खराब कैमरों को ठीक कर आईटीडीए से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके लिए करीब दस लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें चार लाख रुपये कैमरों की मरम्मत और छह लाख रुपये आईटीडीए से जोड़ने पर खर्च होंगे। शहर में ट्रैफिक की निगरानी ITDA के कंट्रोल रूम से की जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर ऑनलाइन चालान जारी किए जाएंगे, जिनकी जानकारी वाहन मालिक के नंबर पर भेजी जाएगी। चालान का निस्तारण न होने तक वाहन ब्लैक लिस्ट रहेगा।