Wednesday, February 5, 2025
Home > Uncategorized > उत्तराखंड: पुलिस ने रोका तो फायर झोंकने लगा लकड़ी तस्कर, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

उत्तराखंड: पुलिस ने रोका तो फायर झोंकने लगा लकड़ी तस्कर, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

उधमसिंह नगर: बाजपुर में केलाखेड़ा पुलिस और लकड़ी तस्कर के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया। फिलहाल उसका उपचार चिकित्सालय में कराया जा रहा है।

तस्कर जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर निवासी मडैया हट्टू केलाखेड़ा अपने साथी करन सिंह के साथ मोटर साईकिल से बैरिया दौलत थाना केलाखेडा क्षेत्र की ओर भाग रहा था। केलाखेडा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बैरिया चौकी प्रभारी नरेश सिंह को मय फोर्स बैरिया की ओर आने वाले रास्ते पर सचेत रहकर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग करने के निर्देश दिए तथा स्वंय गुलरभोज डैम से किर्तोवालिया गांव की ओर जाने वाले रास्ते डैम पर खड़े हो गए। कुछ देर बाद डैम की तरफ से एक बाईक आती दिखाई दी जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्यवाही में थानाध्यक्ष केलाखेडा ने बाइक सवार पर जवाबी फायर किया, जिसमें बाइक सवार छिंदर सिंह घायल हो गया।

तस्कर के पैर में लगी गोली
तत्काल पुलिस अभिरक्षा में घायल तस्कर को 112 वाहन से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। इससे पूर्व छिंदर के कब्जे से एक तमंचा 32 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 32 बोर व मुठभेड स्थल पर 2 खोखे कारतूस भी बरामद किए। मुठभेड़ के संबंध में थाना केलाखेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि मुठभेड़ में लकड़ी तस्कर के पैर में गोली लगी है। तस्कर पुराने मामले में वांछित चल रहा है। आरोपी के पास से 4 जिंदा कारतूस एक तमंचा 32 बोर दो खोखे बरामद। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन कर्मियों पर हमले, लकड़ी चोरी जैसे मुकदमे दर्ज हैं। उसके बाद अस्पताल पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्र ने ली घटना के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *