Monday, December 2, 2024
Home > Uncategorized > उदित राज ने नींबू को लॉकर में रखने दी सलाह, अब यूज़र्स कुछ यूं ले रहे हैं मजे।

उदित राज ने नींबू को लॉकर में रखने दी सलाह, अब यूज़र्स कुछ यूं ले रहे हैं मजे।

देश में बढती महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है। पेट्रोल, गैस और खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। नींबू की कीमत में बढ़ जाने से लोग सरकार पर तंज कस रहे हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्विटर पर महंगे हुए नींबू पर ट्वीट किया तो लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

उदित राज ने ट्विटर पर लिखा कि “नींबू एक कीमती वस्तु है, इसे बैंक लॉकर में रखें।” कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पंकज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह फ्रिज को ही लॉकर समझ रहे हैं।’ आलोक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतनी अनमोल सलाह तो एक ठगा हुआ इंसान ही दे सकता है, नींबू चोरी हो गए क्या?

सूर्य प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक राज की बात बताऊ? नींबू किसी फैक्ट्री में नहीं बनते हैं। किसान उगाते हैं। तुम लोग तो किसानो के हितैषी हो ना तो उनको कमाई करने दो। नींबू का पैसा कौन सा अडानी अम्बानी ले जाएंगे?’ अनिल भार्गव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नींबू की जगह अंगूर ले लो। अब अंगूर खट्टे नहीं है।’

प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य मिल रहा है तो तुम्हारे पेट में क्यो मरोड़ आ रही है।’ अभय कांत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जमाखोरी मत करना वरना धर लिए जाओगे।’

सुकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अनेक तरीकों से जो निचोड़ा जा रहा है,उधर से दिमाग हटाकर अकेला “नींबू” ने सबका दिमाग निचोड़ना शुरू कर दिया है। पल-पल बदलते मुद्दों का भी बहुत अजब-गजब खेल है।’ विनोद शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वास्तव में अभी इस शासनकाल में नींबू कीमती वस्तु हो गई लेकिन गरीबों की रोटी के साथ खाने वाली हरी मिर्च भी बहुत जल्द कीमती वस्तु बनने वाली हैं।’