खंडवा (मध्य प्रदेश): अमूमन प्राइमरी स्कूल के बच्चों से जनरल नॉलेज के पेपर में महापुरुषों के नाम पूछे जाते हैं, देश के शहीदों, महान हस्तियों के कार्यों, व्यक्तित्व के बारे में पूछा जाता है। अगर कोई स्कूल जनरल नॉलेज के पेपर में सिलेबस से बाहर का भी सवाल पूछता है तो जनरल नॉलेज का होने के चलते वह या तो ज्ञानवर्धक या रचनात्मक होता है। लेकिन, खंडवा का एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल का क्वेश्चन पेपर सवालों के घेरे तब आ गया जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को पता चला कि छठवीं कक्षा में पढ़ रहे उनके बच्चों से बड़ा ही बेतुका सवाल पूछा गया है।

दरअसल, खंडवा के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल ने छटवी क्लास के बच्चों से परीक्षा में ऐसा बेतुका सवाल किया कि अब उस पर बवाल हो रहा है। स्कूल ने जनरल नॉलेज के क्वेश्चन पेपर में सैफ-करीना के बेटे का नाम पूछा है। स्कूल द्वारा यह सवाल पूछे जाने पर बच्चों के माता-पिता और शिक्षक संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, संघ के संरक्षक डॉ. अनीश अरझरे ने कहा कि स्कूल को यदि सवाल पूछना ही था तो देश के महापुरुषों या बलिदानियों को लेकर पूछ लेते। अब क्या बच्चों को यह भी ध्यान रखना होगा कि किस फिल्म स्टार के यहां किस बच्चे का क्या नाम है।

वहीं, इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी एस. के भालेराव ने विवाद के सामने आने पर बताया कि अभिवकों और शिक्षक संघ की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहेंगे।