Wednesday, February 5, 2025
Home > Uncategorized > Rishikesh News: संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ी में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

Rishikesh News: संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ी में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

आईडीपीएल क्षेत्र में कृष्णा नगर कॉलोनी के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव झाड़ियों से बरामद हुआ। उसके पति ने पूर्व में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। घटनास्थल से फॉरेंसिक की टीम ने कई नमूने इकठ्ठे किए हैं। पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

रविवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत लेबर कॉलोनी के निकट जंगल में एक महिला का शव पड़ा है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को झाड़ियों के अंदर से बाहर निकलवाया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को नमूने लेने के लिए बुलाया गया। सूचना पर एसपी देहात जया बलूनी भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान आशा देवी (54) मूल निवासी नेपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला का परिवार पहले खदरी श्यामपुर में रहता था। अब वह परिवार के साथ विकासनगर में रह रही थी। महिला बीते वर्ष 22 दिसंबर को देहरादून रोड स्थित एक अस्पताल में अपनी गर्भवती बेटी से मिलने गई थी। तभी से वह घर वापस नहीं लौटी थी। 25 दिसंबर को परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला जंगल में कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई इसके लिए पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच कर रही है।