नई दिल्ली. भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. भारत की शीर्ष तीरंदाज दीपिका ने नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराकर पदक की उम्मीदें जीवित रखीं. दीपिका कुमारी 3 अगस्त को अंतिम 16 के मैच में उतरेंगी. कुछ दिन पहले भारतीय महिला तीरंदाजों की टीम क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हार गई थी जिसमें दीपिका के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी.
इससे पहले , भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने इस्टोनिया की रीना परनाट को शूटऑफ में 6-5 से हराकर अंतिम 32 में प्रवेश किया था. दीपिका आज पहला सेट जीतने में कामयाब रही लेकिन दूसरा हार गई. तीसरे में स्कोर बराबर था जबकि चौथा हार गई लेकिन पांचवें में बराबरी कर ली. इसके बाद मुकाबला शूटआफ में गया जिसमें उन्होंने नौ और विरोधी ने आठ स्कोर किया.
दीपिका कुमारी काफी अनुभवी तीरंदाज हैं. वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं जबकि वर्ल्ड कप में उनके नाम व्यक्तिगत स्पर्धा में 4 गोल्ड मेडल हैं. दीपिका ने एस्टोनिया की रीना को 6-5 से हराया. वह प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए एक्शन में हैं.
दीपिका ने पहला सेट जीता
दीपिका कुमार ने प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबले की शुरुआत जीत से की है. उन्होंने नीदरलैंड्स की क्विंटी रोएफीन के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना चुकी हैं.