कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) बनाने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आज़ाद जम्मू-कश्मीर के लोगों से कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू थे। इससे पहले जेएनयू छात्र संघ नेता शेहला रशीद का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए मोदी सरकार की तारीफ की थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गुलाम नबी आजाद का वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले का है. आजाद 9 अगस्त को यहां भाषण देने पहुंचे थे. वीडियो में आजाद कहते हैं, ‘इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ था. भारत में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं है. हम सब इस देश के हैं. भारत के मुसलमान मूलतः हिन्दू थे।