Saturday, December 21, 2024
Home > Uncategorized > Dehradun News: रोडवेज बस चालक-परिचालक से मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार

Dehradun News: रोडवेज बस चालक-परिचालक से मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार

रोडवेज बस चालक और परिचालक से मारपीट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस घटना के शामिल चार-पांच अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

कालसी ब्लॉक के पटियाना गांव निवासी बस चालक रमेश तोमर और परिचालक बबलू से 19 अगस्त को मारपीट की घटना हुई थी। साइड देने को लेकर कार चालक से विवाद हुआ था। हथियारों से लैस आठ-दस लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि सहसपुर थाना क्षेत्र के घमोली निवासी आरोपी तौहिद, आशिक और खुशहालपुर निवासी आमिर को पुलिस ने लांघा रोड से गिरफ्तार कर लिया है। कार तौहिद चला रहा था। उसका ही बस चालक और परिचालक से विवाद हुआ था। बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई है। घटना में शामिल चार-पांच अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ गए हैं। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।