उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham yatra 2025) का आगाज 30 अप्रैल से होने जा रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों से तीर्थयात्री चारों धाम के दर्शन के लिए उत्साहित हैं. बता दें अब तक यात्रा के लिए कुल पंजीकरण का आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच चुका है.
चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. बता दें अभी तक के रजिस्ट्रेशन के अनुसार इस बार सबसे ज्यादा श्रद्धालु महाराष्ट्र से यात्रा में शामिल होने को बेताब हैं.अब तक महाराष्ट्र राज्य के 2 लाख 57 हजार तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जिससे महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है. जबकि उत्तर प्रदेश इस सूची में दूसरे स्थान पर है, जहां से अब तक 1 लाख 84 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है. तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है, जहां से 1 लाख 67 हजार तीर्थयात्री यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश से 1 लाख 44 हजार, गुजरात से 1 लाख 40 हजार और राजस्थान से 1 लाख श्रद्धालु अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
चारधामों की बात करें तो केदारनाथ धाम के लिए अब तक सबसे ज्यादा पंजीकरण हुए हैं. कुल 5 लाख 19 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन को रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. जबकि बद्रीनाथ धाम के लिए 4 लाख 58 हजार से ज्यादा, गंगोत्री के लिए 2 लाख 75 हजार, यमुनोत्री के लिए 2 लाख 69 हजार और हेमकुंड साहिब के लिए 21 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है. इसके अलावा असम, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, केरल, मणिपुर, मेघालय, तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा जैसे राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें (online char dham registration)
Step 1 . चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online chardham yatra registration) करवाने के लिए सबसे पहले आपको पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
Step 2 .इसके बाद आप रजिस्टर और लॉगिन के आप्शन मिलेंगे। यहां पर क्लिक कर लॉगिन कर लें।
Step 3. लॉगिन करने के बाद आपको अपना फोन नंबर, अपने राज्य का नाम, अपना नाम और अन्य जानकारी देनी होगी। इसे भरने के बाद आप रजिस्टर कर पाएंगे।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (uttarakhand char dham registration)
आप व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं।
अगर कोई यात्री इन तरीकों से पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं तो वो पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करके भी पंजीकरण करवा सकते हैं।
आप स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।
ऑफलाइन भी कर सकते हैं चार धाम यात्रा पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (chardham yatra registration online) करने, मैसेज, टोल फ्री नंबर और मोबाइल एप से पंजीकरण करने के साथ ही आप ऑफलाइन भी पंजीकरण भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए दोनों स्थानों पर काउंटर खोले गए हैं।