Wednesday, February 5, 2025
Home > Uncategorized > उत्तराखंड नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी, आधार कार्ड के साथ एंट्री फ्री, पांडवाज के साथ पवनदीप बिखरेंगे जलवा

उत्तराखंड नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी, आधार कार्ड के साथ एंट्री फ्री, पांडवाज के साथ पवनदीप बिखरेंगे जलवा

देहरादून, धीरज सजवाण: उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों का विधिवत उद्घाटन होने जा रहा है. जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से करेंगे. राष्ट्रीय खेलों को लेकर लोगों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है. यही वजह है कि देहरादून में उद्घाटन समारोह पर लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है. वहीं, सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. ऐसे में सख्त सिक्योरिटी चेक से ही एंट्री दी जा रही है. हालांकि, एंट्री फ्री है, लेकिन एंट्री के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन: आज का दिन उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है. क्योंकि, 25 साल के युवा उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जा रहा है. उत्तराखंड राज्य को इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है. वहीं, आज 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में हर बार लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिलता है, चाहे वो कार्यक्रम चुनावी हो या फिर सरकारी.

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस देंगे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और पवनदीप राजन: इसी तरह से आज भी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के रजत जयंती परिसर में सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के तौर पर उत्तराखंड के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और पवनदीप राजन भी इस ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के लोकप्रिय कलाकारों की परफॉर्मेंस देखने के लिए हर कोई आतुर है.

सिक्योरिटी चेक के दौरान दिखाना होगा आधार कार्ड: इस कार्यक्रम में जाने वाले सभी दर्शकों के लिए सूचना है कि वो देहरादून में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य गेट से प्रवेश के लिए जाएं, ना कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के गेट से प्रवेश करने का प्रयास करें. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दोपहर 2 बजे से पहले ग्राउंड में सभी स्टाफ कार्ड धारकों और वॉलिंटियर्स को एंट्री दी गई थी तो वहीं 2 के बाद आम पब्लिक भी बिना किसी एंट्री पास के प्रवेश पा सकती है. बस उन्हें सिक्योरिटी चेक पर अपना आधार कार्ड दिखाना होगा.

ये सामान पाए जाने पर एंट्री में होगी परेशानी: नेशनल गेम की इस ओपनिंग सेरेमनी में एंट्री के लिए आपको अपने साथ किसी की तरह का ज्वलनशील पदार्थ, नुकीली वस्तु, या सेंसर वाली चाबी अपने पास नहीं रखती है. अन्यथा उन्हें गेट पर ही जमा कर दिया जाएगा. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ग्राउंड में 25 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है, लेकिन जिस तरह से लोगों का हुजूम उमड़ रहा है, निश्चित तौर से लोग इससे भी ज्यादा आने की उम्मीद लग रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *