Saturday, December 21, 2024
Home > Uncategorized > Uttarakhand News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे उत्तराखंड, LBSNAA में IAS ट्रेनर्स से करेंगे संवाद

Uttarakhand News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे उत्तराखंड, LBSNAA में IAS ट्रेनर्स से करेंगे संवाद

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मसूरी स्थित आई.ए.एस अकादमी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा इंतजामों और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पर चर्चा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर से उत्तराखंड में दो दिनों के लिए प्रवास करेंगे। इस दौरान वह पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की संभावना भी जताई जा रही है। शाह के दौरे को लेकर सरकार और पार्टी संगठन में हलचल बढ़ गई है और उनकी यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

मुख्य सचिव ने ली सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह मंत्री के मसूरी दौरे के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक क, जिसमें सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों पर चर्चा की गई। उन्होंने गढ़वाल मंडल के आयुक्त, पुलिस उपनिरीक्षक, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत सभी संबंधित अधिकारियों को पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु और एडीजी एपी अंशुमान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।