Thursday, April 3, 2025
Home > Uncategorized > कॉर्बेट नेशनल पार्क की छप्परफाड़ कमाई, वित्तीय वर्ष 2024-25 में तोड़ा रिकॉर्ड, कमाए 29.80 करोड़ रुपए

कॉर्बेट नेशनल पार्क की छप्परफाड़ कमाई, वित्तीय वर्ष 2024-25 में तोड़ा रिकॉर्ड, कमाए 29.80 करोड़ रुपए

रामनगर: उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क इस साल अपने राजस्व में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज कर चुका है. जी हां, वित्तीय वर्ष 2024-25 में कॉर्बेट प्रशासन ने 29 करोड़ 80 लाख रुपए की रिकॉर्ड कमाई की है. हर साल लाखों पर्यटक देश-विदेश से कॉर्बेट पार्क में प्रकृति और वन्यजीवों का दीदार करने आते हैं. इस बार पार्क ने अपनी कमाई के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

वित्तीय वर्ष 2024-25 में पहुंचे साढ़े चार लाख से ज्यादा पर्यटक: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की तादाद लगातार बढ़ रही है. जिसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं. साल 2024-25 में 4 लाख 59 हजार 95 पर्यटक यहां पहुंचे. जिनमें 4 लाख 48 हजार 95 भारतीय और 11,300 विदेशी पर्यटक शामिल हैं.

पिछले साल की तुलना में इस बार 28 फीसदी ज्यादा मिला राजस्व: वहीं, पिछले साल 2023-24 में पार्क में 3 लाख 44 हजार 655 पर्यटक आए थे, जिनमें 3 लाख 35 हजार 475 भारतीय और 9,180 विदेशी पर्यटक शामिल थे. इस साल पार्क प्रशासन ने पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी ज्यादा राजस्व हासिल किया.

29 करोड़ 80 लाख रुपए की हुई कमाई: साल 2023-24 में पार्क को 23 करोड़ 29 लाख रुपए की कमाई हुई थी. जबकि, इस साल यह बढ़कर 29 करोड़ 80 लाख रुपए हो गई. यह कॉर्बेट पार्क के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कमाई मानी जा रही है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला ने खुशी जाहिर की है.

आखिर कॉर्बेट पार्क की लोकप्रियता इतनी क्यों बढ़ रही है? क्यों पर्यटक कॉर्बेट पार्क की ओर खींचे चले आते हैं और क्यों यह पर्यटकों का पसंदीदा जगह में शुमार हुआ? इसके पीछे की वजह भी जानते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *