Saturday, December 21, 2024
Home > Uncategorized > केदारनाथ धाम के रक्षक भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में चोरी, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना.. विडियो देखिये

केदारनाथ धाम के रक्षक भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में चोरी, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना.. विडियो देखिये

रुद्रप्रयाग: वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक व्यक्ति केदारनाथ धाम में स्थित भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जूते के साथ घुसा है। व्यक्ति जूते के साथ ही मूर्तियों को स्पर्श करता है, फिर मूर्तियों के आसपास कुछ टटोलने लगता है। काफी देर वहीं रहने के बाद व्यक्ति वहां से कुछ उठाकर चलते बनता है।

बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास आने के बाद केदारनाथ धाम में अभी बहुत कम लोग हैं। इस बीच, आज केदारनाथ धाम के रक्षक भुकुंट भैरवनाथ मंदिर से एक व्यक्ति के चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। केदारपुरी के रक्षक बाबा भैकुंट भैरवनाथ मंदिर के ठीक सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति की चोरी की सारी हरकतें कैद हो गई। इसके बाद किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक आज का ही बताया जा रहा है। अब वीडियो को लेकर तरह-तरह के सवाल सोशल मीडिया में उठाई जा रहे हैं। व्यक्ति भैरवनाथ मंदिर में जूतों सहित घुसता है, वहां स्थित मूर्तियों से छेड़खानी करता हुआ साफ देखा जा रहा है।

धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़
भैकुंट भैरवनाथ मंदिर में व्यक्ति के इस तरह घुसने से लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई है। BKTC और सरकार की धाम की सुरक्षा को लेकर कही जा रही बातों को ये घटना आइना दिखा रही है। बदरी केदार मंदिर समिति को और सरकार को उत्तराखंड में आस्था के प्रतीक शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों और पैसे के लिए भगवान के घर में तक में चोरी करने वालों को सबक सिखाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *