Thursday, February 6, 2025
Home > Uncategorized > उत्तराखंड: विधायक उमेश कुमार का आर्म लाइसेंस जनहित में निरस्त, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड: विधायक उमेश कुमार का आर्म लाइसेंस जनहित में निरस्त, मुकदमा दर्ज

रुड़की: उत्तराखंड की सड़कों पर राजनेताओं द्वारा किए जा रहे फिल्मी फसाद पर लगाम लगनी चाहिए। खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद अब जिलाधिकारी देहरादून बंसल ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। विधायक उमेश कुमार पर आर्म लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की गई है।

जिलाधिकारी बंसल ने मंगलवार को विधायक उमेश कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी नेहरू ग्राम जनपद देहरादून को स्वीकृत हुए शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की। डीएम देहरादून ने जनहित के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से एमएलए उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही उमेश कुमार के शस्त्र लाइसेंस को निरस्तीकरण करने की कार्यवाही शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल “फिल्मी पॉलिटिक्स”
उत्तराखंड में हो रही फिल्मी राजनीति के किरदार, वर्तमान विधायक खानपुर उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन है। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उत्तराखंड की छवि एक तरफ है और इन दो विधायकों की छीछालेदार करने वाली हरकतें एक तरफ, जिन्हें सोशल मीडिया पर इस वक्त पूरी दुनिया देख रही है।

डीएम देहरादून ने जारी किये सख्त निर्देश
खानपुर के वर्तमान विधायक उमेश कुमार के विरुद्ध थाना सिविल लाइन कोतवाली रुड़की हरिद्वार में हथियार लहराते हुए फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हो गया है। इसके बाद देहरादून के जिलाधिकारी बंसल ने विधायक उमेश कुमार के स्वीकृत शस्त्र लाइसेंस को जनहित की दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विडियो में देखिये उस दिन क्या हुआ था..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *