चमोली: ज्योतिर्मठ से देहरादून आ रहा सेना की बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बताया जा रहा कि वाहन से सेना के जवान ज्योतिर्मठ से रायवाला ऋषिकेश जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और सेना के जवानों की मदद की।
उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर सेवा के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। आज सुबह सेवा का एक वाहन ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बिहारी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ दीवार से जा टकराया। शुक्र यह रहा कि डिवाइडर को तोड़ता हुआ वाहन सड़क के ऊपर की तरफ दीवार जा कर टकरा गया, दूसरी तरफ जाता तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।
मद्रास रेजीमेंट के जवानों की बस
ये बस ज्योर्तिमठ(जोशीमठ) में तैनात मद्रास रेजीमेंट के जवानों का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सेना का यह वाहन ज्योर्तिमठ से देहरादून की ओर आ रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेवा के कुछ जवान घायल हुए हैं, आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि घायल जवानों को रेस्क्यू किया जा रहा है।